चोरी की घटना ट्रेस- दो महिला चोर को पुलिस। के किया गिरफ्तार। पुलिस ने पैसा किया जप्त।




06.09.2023 को फरियादी गगनदीपसिंह पिता नरेन्द्रसिंह सनूजा उम्र 39 साल झाबुआ से आटोपार्ट का कलेक्शन कर बाजपेई बस मे बैठकर झाबुआ से इन्दौर जा रहा था की रास्ते मे भीडभाड मे फरियादी के जींस की पेंट की आगे की जेब से किसी ने 45000 रुपये नगदी रखे पर्स (पाउच) चोरी कर लिया।  

मुखबिर की सूचना पर 18.09.2023 को अन्नाबाई पति प्रेमसिंह भुरिया उम्र 37 साल निवासी भुतेडी, 
जैमतीबाई पति करमा भुरिया उम्र 54 साल निवासी भुतेडी से पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की। आरोपीया द्वारा चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया। दोनों को गिरफ्तार कर अन्नाबाई से 25000/- नगदी एवं आरोपीया जैमतीबाई से 15000/- रुपये नगदी जप्त किये।


थाना कालीदेवी द्वारा चोरी की घटना को ट्रेस कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका नगदी 40000/- रुपये जप्त किये गये है।
कार्यवाही मे निरी. प्रदीप वाल्टर, उनि नीलमसिंह, सउनि शोभाराम दनगाया, प्र.आर.111 विजय प्र.आर.526 योगेन्द्र मावी, म,प्र.आर,220 शीला,आर.224 रामकुमार यादव, आर.435 गुलाब का सराहनीय योगदान रहा है ।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports