शिक्षक दिवस पर जिला स्तर पर शिक्षक को सम्मानित किया जाना चाहिये- जिला प्रशासन ऐसे कार्यक्रम के आयोजन का आदेश करें।




क्या जिला स्तर पर शिक्षक को सम्मानित नहीं कर सकते हैं।
 जब राज्य स्तर पर शासन 5 सितंबर को शिक्षको को सम्मानित करता है ,जिला प्रशासन के लिए चिंतन का विषय है जिन शिक्षकों से साल भर कोई ना कोई गैर शैक्षणिक कार्य करवाया जाता है, साथ ही उसे अपने विषय और विद्यालय के रिजल्ट का दबाव के साथ कार्य करना पड़ता है।


साल में एक ही दिन आता है 5 सितंबर जब शिक्षक अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का सम्मान समारोह का आयोजन ना होना चिंतन मनन का विषय है।
समस्त शिक्षको की व्यथा है कि, जिले का रिजल्ट बोर्ड परीक्षा का अच्छा आता है तो उसका श्रेय जिला अधिकारी अपने ऊपर ले लेते हैं, जब जिले का रिजल्ट खराब आता है तो उसका ठीकरा शिक्षकों के ऊपर फोड़ दिया जाता है।
जिला प्रशासन को शिक्षक दिवस के दिन बोर्ड परीक्षा में 90% से ऊपर देने वाले विषय शिक्षकों एवं विद्यालय को सम्मानित करना चाहिए।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports