भारतवर्ष में शास्त्रों के अनुसार तिथि का बड़ा ही महत्व है जन्म से लेकर मृत्यु तक जितने भी उत्सव या संस्कार होते हैं वह तिथि के अनुसार ही होते हैं शारदा विद्या मंदिर में तिथि के अनुसार ही विद्यार्थियों का जन्मदिन मनाया जा रहा है साथ ही सभी को इस हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
इस श्रृंखला में बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से आवाहन किया है कि वह भी अपना जन्मदिन तिथि अनुसार मनाएं बच्चों ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर निवेदन किया है साथ ही पत्र में उनकी जन्मतिथि भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष षष्ठी का उल्लेख भी किया है उल्लेखनीय है कि शारदा समूह द्वारा गत वर्ष से अंक सूची में जन्मतिथि अंकित कर इस अभियान की शुरुआत की थी।
विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।
झाबुआ समाचार के ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
https://chat.whatsapp.com/F5eauBW5vk4LANjbtWDPBy
Post a Comment