राष्ट्रीय वन शहीद दिवस- वन विभाग ने शहीद कर्मचारियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।


 
11/09/2023 वन मंडल कार्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में शहीद हुए वन कर्मचारियों-अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि दी गई।
श्रध्दांजलि अर्पित की और वन मंडल अंतर्गत शहीद हुए कर्मचारी-अधिकारी स्वर्गीय श्री भगवानदास चंदेरियाजी, स्वर्गीय श्री रामचंद्र गरवालजी और स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र बिलवाल जी को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।


वन मंडल झाबुआ अंतर्गत शहीद श्री भगवानदास चंदेरियाजी की 02/11/1994 की रात में अगासिया मदरानी के जंगल में अवैध कटाई में लिप्त आरोपियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी, और शहीद श्री रामचंद्र गरवालजी और शहीद श्री कैलाश चंद्र बिलवाल जी को 14/03/2009 की दोपहर बाद फोन पर अवैध कटाई की सूचना पर दोनों वन रक्षक मोटर साइकिल से रूनखेड़ा के जंगल में गए जहाँ घात लगाकर बैठे हत्यार बंद अपराधियों द्वारा फालिऐ और तलवार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। ग्यारह सितम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय वन शहीद दिवस का आयोजन वन मंडल स्तर पर किया जाता है। 


श्रधांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी सहित वन मंडल अधिकारी हरे सिंह ठाकुर, एसडीओ प्रदीप कछावा, रेंजर हरिशंकर पांडेय और शहीदों के परिवार में श्रीमती हुका बाई गरवाल, श्रीमती अनिता बिलवाल और वीरेंद्र चंदेरिया आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में वन कर्मचारी संघ की ओर से भी कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।

विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

झाबुआ समाचार के ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।

https://chat.whatsapp.com/F5eauBW5vk4LANjbtWDPBy

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports