शारदा विद्या मंदिर की नई पहल - ‘’अपने-अपने भगवान श्री गणेश"



झाबुआ।

शारदा विद्या मंदिर हमेशा से ही  पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाता रहा है। संस्था के गोपाल कॉलोनी स्थित परिसर में विगत 30 वर्षों से मिट्टी के गणेश जी की स्थापना की जा रही है साथ ही विद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों द्वारा मिटटी के गणेश जी बनाकर स्वयं के घरों में स्थापित करने की भी परंपरा है। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख कर विद्यालय द्वारा आगामी गणेश चतुर्थी के पूर्व एक नई पहल ‘’अपने अपने गणेश जी” की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत झाबुआ नगर के प्रत्येक नागरिक से आग्रह किया है कि वे अपने घरों में मिट्टी के ही गणेश जी की स्थापना करें।


इस हेतु विद्यालय द्वारा स्वयं के हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है जिसमें मिट्टी के गणेश जी बनाने के लिए प्रशिक्षक से लेकर सभी साधन विद्यालय में उपलब्ध रहेंगे। 
अभियान से जुड़ने के लिए आप दिनांक 1  से 15 सितबंर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 2 बजे के बीच शारदा विद्या मंदिर के बिलिडोज स्थित परिसर में जाकर अपने गणेश जी स्वयं के हाथों से बना सकते  हैं। स्वयं का स्लॉट बुक करवाने हेतु दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें - 9179074483 


इस अभियान की शुरुआत करते हुए आज ग्राम बिलिडोज की महिला समिति द्वारा स्वयं के घर में स्थापित करने हेतु मिट्टी के गणेश जी बनाए गए। इस अवसर पर  संस्थान के संचालक ओम शर्मा एवं  किरण शर्मा ने नगर वासियों से आव्हान किया है कि वे सभी विद्यालय परिसर में आयें और अपने गणेश जी अपने हाथों से बनाकर मिटटी से बने ईकोफ़्रेंडली गणेश जी अपने घरों में स्थापित करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना अमूल्य  योगदान दें।

विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

झाबुआ समाचार के ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।

https://chat.whatsapp.com/F5eauBW5vk4LANjbtWDPBy

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports