29.08.2023 महिला ने थाने आकर रिपोर्ट कराई थी कि उसके साथ जगदीश जायसवाल व उनके साथियों द्वारा पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पेटलावद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घर व उठने बैठने के स्थानों पर सतत् दबीश देने पर 01.09.2023 को आरोपीया अनिता पति माधव भाभोर उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ी गेहलर थाना कोतवाली झाबुआ हाल मुकाम नई बस्ती पेटलावद, पीड़िता के सहयोगी कालु पाटीदार की दुकान पर मिली जिसे पूछताछ कर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं मामले में विधि संगत कार्यवाही की गई है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सतत् प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस ने बताया है कि, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।
झाबुआ समाचार के ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
https://chat.whatsapp.com/F5eauBW5vk4LANjbtWDPBy
Post a Comment