पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब ,सट्टा ,जुआ आदि मे संलिप्त व्यक्तियो के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था जिसके तारतम्य में 02.09.2023 को थांदला पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर के माध्यम से एक पीकअप क्रमांक MH-04-LE-5103 मे अवैध रूप से शराब भरकर ले जाने की सुचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थांदला द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया।
श्रीमान एसडीओपी महोदय थांदला द्वारा एक्शन लेते हुए एक टीम का गठन किया गया और घेराबंदी हेतु उचित निर्देश दिए गए टीम द्वारा मुखबीर की सुचना की तस्दीक कर घेराबंदी कर एक पीकअप वाहन क्रमांक MH-04-LE-5103 को पकडा।
मौके पर आरोपी चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया वाहन को चेक किया जिसमें अवैध रूप से बेग पाईपर अंग्रेजी शराब की कुल 90 पेटी तथा माउण्ट 6000 कम्पनी के बियर टीन के डिब्बो की कुल 29 पेटिया कुल 1125.6 बल्क लीटर शराब कुल कीमती 731520 रूपये की मिली
जिसे विधिवत् मौके पर जप्ती की गई एवं थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 653/2023 धारा 34(2),36,46 म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है ।पूर्व मे भी थाना प्रभारी थांदला द्वारा अवैध जुआ के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की गई थी ।
उक्त सहरानीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं अ.अ.पु. थांदला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़,कार्यवाहक सउनि अशरफ खान,कार्य प्रआर 205 राजेन्द्र चौहान ,कार्य प्रआर 103 महेन्द्र नायक ,आर.133 नाहरसिंह,आर चालक 556 अंतरसिंह की मुख्य भुमिका रही।
विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।
झाबुआ समाचार के ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
https://chat.whatsapp.com/F5eauBW5vk4LANjbtWDPBy
Post a Comment