बैठक में 06/05/2023 से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल-धरना के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाकर संघर्ष समिति के गठन और संघर्ष निधि एकत्रित करने संबधित प्रस्ताव पारित किए गए और हड़ताल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाकर हड़ताल को सफलतम करने की चर्चा भी हुईं।
संघर्ष निधि और संघर्ष समिति में थांदला-पेटलावद-झाबुआ से एक एक पदाधिकारी को मनोनीत किया गया और सामाजिक वानिकी झाबुआ से भी एक पदाधिकारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, झाबुआ बैठक में रेंजर सहित कोषाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, तहसील अध्यक्ष हर्ष चौहान, बापू बिलवाल डिप्टी,थॉमस मचार, एडिशन भिंडे, प्रकाश मकवाना, मोहन पाटीदार, विनीत त्रिवेदी, इरफान खान, श्रीमति दिपीका बंधवार, श्रीमति सपना चौहान आदि और थांदला बैठक में तहसील अध्यक्ष राकेश परमार,कुं संगीता चौहान, मुकेश निनामा,मनजी मेड़ा, हरदास भिंडे, मीकु डामोर, पुनम परमार, मिखेल गणावा,, निलेश डामोर, मुकेश मेड़ा,रामलाल परमार,, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
إرسال تعليق