संघर्ष समिति का गठन, वन कर्मचारी द्वारा हड़ताल और धरने को सफल बनाने की बैठक में की चर्चा।









 03मई 2023 को मध्यप्रदेश वनकर्मचारी संघ जिला शाखा झाबुआ द्वारा रेंज झाबुआ और थांदला की आपातकालीन बैठक क्रमशः वन विश्राम गृह झाबुआ और वन परिक्षेत्र कार्यालय थांदला में आहुत की गई जिसमें रेंजर एच.एस. पांडेय सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बैठक में  06/05/2023 से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल-धरना के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाकर संघर्ष समिति के गठन और संघर्ष निधि एकत्रित करने संबधित प्रस्ताव पारित किए गए और हड़ताल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाकर हड़ताल को सफलतम करने की चर्चा भी हुईं।



संघर्ष निधि और संघर्ष समिति में थांदला-‌‌पेटलावद-झाबुआ से एक एक पदाधिकारी को मनोनीत किया गया और सामाजिक वानिकी झाबुआ से भी एक पदाधिकारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, झाबुआ बैठक में रेंजर सहित कोषाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, तहसील अध्यक्ष हर्ष चौहान, बापू बिलवाल डिप्टी,थॉमस मचार, एडिशन भिंडे, प्रकाश मकवाना, मोहन पाटीदार, विनीत त्रिवेदी, इरफान खान, श्रीमति दिपीका बंधवार, श्रीमति सपना चौहान आदि और थांदला बैठक में तहसील अध्यक्ष राकेश परमार,कुं संगीता चौहान, मुकेश निनामा,मनजी मेड़ा, हरदास भिंडे, मीकु डामोर, पुनम परमार, मिखेल गणावा,, निलेश डामोर, मुकेश मेड़ा,रामलाल परमार,, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।


विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports