6 अप्रैल 2023 को सिविल डिफेंस वालंटियर्स झाबुआ ने नवागत कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।सिविल डिफेंस प्रभारी दुजेंद्र व्यास ने उन्हें बताया कि जिले में सिविल डिफेंस वालंटियर्स डिस्ट्रिक्ट कमांडेड होमगार्ड एवं एस डी आर एफ शशिधर पिल्लई के मार्गदर्शन में आपदा व दुर्घटना के दौरान राहत व बचाव का कार्य करते हैं।
हाल ही में सारगी चौकी पेटलावद थाना के अंतर्गत हुई हायड्रोजन गैस से भरे ट्राले के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना तथा पारा रोड पिपलिया गांव में हुई बस दुर्घटना में सिविल डिफेंस वालंटियर्स द्वारा किए गए बचाव कार्यो एवं पूर्व में कोरोना काल व पल्स पोलियो अभियान के दौरान किये गए सराहनीय कार्यो की जानकारी कलेक्टर को दी।
इस भेट के दौरान सिविल डिफेंस वालंटियर्स हिम्मत सिंह राठौर व भलिया राठौर भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी तरह उत्साह व लगन के साथ कार्य करने की सलाह दी।
إرسال تعليق