वन रक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग - वन कर्मचारी संघ आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष को निलंबित करने का किया विरोध।


 



04/04/2023 को वन कर्मचारी संघ झाबुआ, इंदौर, धार और आलीराजपुर के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल तिवारी के नेतृत्व में नवरत्न बाग इंदौर स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पहुंचकर सीसीएफ एन. के. सनोड़िया से भेंट की और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 12/05/2016 की स्थिति में पात्र वन रक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की।
साथ ही इसके डीएफओ आलीराजपुर द्वारा वन कर्मचारी संघ आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष को अकारण निलंबित करने का विरोध दर्ज कर उन्हें बहाल करने का निवेदन किया। 
 सीसीएफ एन के सनोड़िया ने उसे संज्ञान में लेकर तुरंत Re-instate करने के आदेश जारी किया, और वन रक्षकों की पदोन्नति के संबंध में सभी आवश्यक खाना पूर्ति कर सप्ताह भर में आदेश जारी करने की बात कही।


 पदाधिकारियों से चर्चा की और समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के लिए संबंधित बाबु को निर्देशित किया, मुलाकात बहुत ही सौहार्द पूर्ण रहीं इसके संगठन ने सीसीएफ का बहुत बहुत हार्दिक आभार-अभिनंदन माना। 
इस दौरान प्रांताध्यक्ष निर्मल तिवारी सहित आलीराजपुर जिलाध्यक्ष  अंतर सिंह अवास्या, धार जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर, इंदौर जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports