स्थानिय विधायक वीर सिंह भूरिया की जनता से बातचित- हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, लोगों के बीच पहुंच रही कांग्रेस।








मेघनगर । 
अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने शुक्रवार को मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत मदरानी में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पहुंचे।
 विधायक भूरिया ने कहा कि जितनी भी योजनाएं कांग्रेस सरकार में शुरू की  थी । वह वह योजनाएं अब धीरे-धीरे भाजपा सरकार बंद करने में लगी हुई जैसे कि 100 यूनिट का बिल कांग्रेस सरकार ने मात्र ₹100 बिजली बिल का योजना थी जिसे भाजपा सरकार ने बंद करके आज गरीब वर्ग को हजारों रुपए का बिजली बिल थमाया जा रहा है। और तो और अब बिजली के बिल भी बंद कर दिए है । सिर्फ मोबाइल पर मैसेज देकर बिल का भुगतान करवा रहे हैं ऐसी अनेक योजनाएं जो कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी धीरे धीरे कर भाजपा बंद कर गरीबों को परेशान कर रही है। 


इन दिनों भाजपा ने  क्षेत्र में विकास यात्रा निकाल रही है जबकि आम जनताओ के कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं विधवा पेंशन योजना  या वृद्धा पेंशन योजना का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता भाजपा को देंगे । इस अवसर पर रविदास समाज के सदस्यों को सामाजिक कार्य के लिए बर्तन भी प्रदान किए गए कार्यक्रम में रविदास समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दामन, मदरानी सरपंच जंगल सिंह डिंडोर, अगासीया सरपंच कल सिंह भूरिया, तलाई सरपंच सुभाष भाई कांग्रेसी कार्यकर्ता मकन भाई डोडियार,युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाई डिंडोर, राजेश भाई डामोर रविदास समाज के अभी चंद भाई रघुनंदन भाई, भूरा भाई, मणिलाल भाई, शंकर भाई धामन,  कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी भी उपस्थित थे। जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।



विज्ञापन एवं समाचार के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports