कांग्रेस ने 75 ढोल मांदल के साथ निकाली विशाल गैर- खूब भराया कालीदेवी का भगोरिया।




कालीदेवी से हंसराज राठौर,

भगोरिया यहां धूमधाम से मनाया गया भगोरिया में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों सज धज कर पहुंचे इस वर्ष भगोरिया का स्थान बदल कर जनपद पंचायत के सामने लगाया गया इसके पहले दशहरा मैदान पर भगोरिया लग रहा था।
भगोरिया में शामिल होने युवक युवतिया सज धज कर पहुंचे जैसे-जैसे समय बढ़ता गया भगोरिया की मस्ती परवान चढ़ने लगी दोपहर बाद भगोरिया मेले में जमकर भीड़ उमड़ी भगोरिया में 50 से अधिक झुले चकरी लगी ग्राम पंचायत ने मेला स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की झुले बंद होने के बाद लोग अपने घरों की ओर रवाना हुए।


भगोरिया मेले में कांग्रेस ने गैर निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस की गैर 75 ढोल मांदल के साथ निकली गैर में विधायक वालसिह मेड़ा, जिप सदस्य विक्रम मेड़ा, रमेश मेड़ा, खेलजी भूरिया, अमरसिंह भूरिया, बादर अमलियार, अनिल वास्केल शामिल हुए गैर में विधायक मेड़ा ने ढोल बजाया जिस पर सभी कार्यकर्ता नाचते हुए चल रहे थे।


विज्ञापन एवं समाचारो के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports