झाबुआ में शिवगंगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 25 और 26 फरवरी को महामहिम राज्यपा हलमा कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान झाबुआ भ्रमण का कार्यक्रम है ,
जिसे दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों का डायवर्सन /परिवर्तित मार्ग प्लान निर्धारित किया गया है।
यातायात थाना प्रभारी अनिल कुमार बामनिया ने बताया कि, मेघनगर तरफ से आने वाले वाहन हनुमान मंदिर बाईपास से झाबुआ ना आते हुए सीधे देवझिरी से होकर झाबुआ में प्रवेश करेंगे, जो राजगढ़ नाके से आगे राणापुर तरफ जाएंगे, उसी प्रकार राणापुर ,अलीराजपुर तरफ से आने वाले भारी वाहन राजगढ़ नाका से देवझिरी होकर इंदौर एवं मेघनगर तरफ जाएंगे।
यह प्लान सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लागू रहेगा।
दूसरे प्लान के तहत झाबुआ शहर से जो बस एवं निजी वाहन जिन्हें मेघनगर तरफ जाना है वह मेघनगर नाका से डायवर्ट किया जाएंगे जो आगे रंगपुरा ओवरब्रिज से निकलकर जायेगे। ऐसे ही मेघनगर तरफ से आने वाली बसें एवं छोटे निजी वाहन झाबुआ शहर में प्रवेश करने के लिए हनुमान मंदिर बाईपास से अंदर ना जाते हुए रंगपुरा अंडर ब्रिज से ,मेघनगर नाका होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
साथ ही हलमा कार्यक्रम में शामिल होने वालों के वाहन हलमा कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी पर जाने हेतु रूट नियत किया गया है
1.पिटोल तरफ से आने वाले झाबुआ बाईपास ,गोपालपुरा से होते हुए हलमा कार्यक्रम मैदान हवाई पट्टी पहुंचेंगे,
2. मेघनगर से आने वाले फुलमाल ,बाईपास झाबुआ होते हुए गोपालपुरा से हलवा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे,
3. कल्याणपुरा से आने वाले झाबुआ बाईपास ,गोपालपुरा होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे,
4.कालीदेवी से आने वाले झाबुआ बाईपास ,गोपालपुरा से होकर कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी पहुंचेंगे ,
5. पारा से आने वाले राजगढ़ नाका झाबुआ, जेल चौराहा, मेघनगर नाका ,होते हुए हवाई पट्टी पहुंचेंगे,
6. रजला तरफ से आने वाले त्रिपुरा कॉलेज रोड ,राजगढ़ नाका झाबुआ ,जेल चौराहा होते हुए हलमा कार्यक्रम हवाई पट्टी पहुंचेंगे ,
7. राणापुर से आने वाले त्रिपुरा कॉलेज ,राजगढ़ नाका ,जेल चौराहा ,मेघनगर नाका होते हुए हलमा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे,
भोयरा ,कालापीपल से तरफ से आने वाले शिवगंगा चौराहा, राजगढ़ नाका ,जेल चौराहा, मेघनगर नाका होते हुए हलमा कार्यक्रम स्थल हवाई पट्टी पहुंचेंगे,
सर्वजन सामान्य को आने जाने में किसी प्रकार की बाधा /परेशानी ना हो इसलिए यह कार्यक्रम जनहित में प्रसारित किया जा रहा हैं।
إرسال تعليق