समाज में ब्राह्मणों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जातिवाद फैलाने के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौप कर की एफआईआर की मांग।






समाज में ब्राह्मणों पर सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर छुआछूत का आरोप लगाकर ब्राह्मणों को प्रायश्चित करने की सलाह देने वाले शिवगंगा के महेश शर्मा के विरुद्ध सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। माफी ना मांगने पर आईपीसी की धारा 153 (क) के अंतर्गत FIR दर्ज कराई जाएगी।


उल्लेखनीय है की ब्राह्मण समाज के पक्ष में वाल्मीकि समाज की ओर से भी बयान आया। बहुजन समाज के राकेश केवाड़ द्वारा कहा गया कि झाबुआ में हम सभी प्रेम से रहते हैं। मैं शेड्यूल कास्ट से हूं और मंदिर का पुजारी हूं और मेरी तरह नगर के कई अन्य मंदिरों में भी बहुजन समाज के लोग ही पंडित हैं। दलितों को मंदिर में नहीं जाने देने की बातें बेबुनियाद है, कोई छुआछूत नहीं है। हमारे भंडारों में हमारे साथ हमारे ब्राह्मण मित्र एक थाली में खाना खा लेते हैं। कोई भेदभाव नहीं है। महेश शर्मा की टिप्पणी का हम खंडन करते हैं, और महेश शर्मा को माफी मांगनी चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि, एनजीओ शिवगंगा के महेश शर्मा ने
सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छुआछूत का आरोप लगाकर संपूर्ण ब्राह्मण समाज की मान प्रतिष्ठा धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।
महेश शर्मा की पोस्ट में ब्राह्मणों को जातिवाद एवं छुआछूत का दोषी ठहरा कर ब्राह्मणों से प्रायश्चित करने की सलाह दी, जिसका सर्व ब्राह्मण समाज कड़े शब्दों में प्रतिकार करते हुवें महेश शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करता है।


पद्मश्री की उपाधि आदिवासी क्षेत्र में जल, जंगल, जमीन के संरक्षण एवं आदिवासी समुदाय की हलमा प्रथा को जीवित रखने के लिए दी गई थी। ये वही हलमा प्रथा है जिसमें खून पसीना आदिवासी समुदाय बहता है एवं आर्थिक सहयोग ब्राह्मण समाज समेत सवर्ण समाज करता है। उस पर भी ब्राह्मणों पर छुआछूत का आरोप लगाकर समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है।

ब्राह्मण पूर्वजों के इस अपमान पर आज हम एनजीओ शिवगंगा के महेश शर्मा से हलमा के निमित्त लिए जाने वाले पैसों का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग करते हैं। साथ ही एनजीओ शिवगंगा को मिलने वाली सरकारी सहायता, आदिवासी समुदाय से एकत्रित की गई धनराशि एवं सामान्य वर्ग से एकत्रित की गई धनराशि का भी हिसाब सार्वजनिक करने की मांग करते हैं।


शिवगंगा के महेश शर्मा ने ब्राह्मण पूर्वजों का अपमान किया है। इस अपमान पर सर्व ब्राह्मण समाज महेश शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करता है। 24 घंटे के भीतर यदि माफी नहीं मांगी जाती है, तो आईपीसी धारा 153 (क) के अंतर्गत समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं वर्गों में शत्रुता उत्पन्न करने के प्रयास के चलते एनजीओ शिवगंगा के महेश शर्मा पर एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।



विज्ञापन एवं समाचारो के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports