मंगलवार को जनसुनवाई में पेटलावद और थांदला की महिलाओ ने कलेक्टर परिसर को घेर लिया और जिला कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत करवाया। महिलाओ ने बताया कि वें स्कूलों में बच्चों के लिये भोजन बनाती हैं। और उनके साथ परेशानी इस बात की आ रही है कि उनका मानदेय बहुत कम है और वह भी कभी समय पर मिलता ही नहीं है।
विद्यालय में खाना बनाने वाली एक महिला ने बताया कि बीते तीन माह से उसको वेतन नहीं मिला, जिसके कारण उसे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी तो इन महिलाओं को 5 से 6 माह का वेतन तक नही मिलता। साथ ही स्कूली समय के कारण वें अन्य कोई कार भी नहीं कर सकती जिससे की उनका अन्य स्त्रोत से गुजारा हो जाये।
वहीं अधिकारीयों ने परिसर में खड़ी महिलाओ को समझाया है कि इस शिकायत को भोपाल भेज दिया गया है वही से इसका समाधान किया जाएगा।
Post a Comment