महादेव के परिणय उत्सव की तैयारियों में जुटे भोले बाबा के भोले भक्त- शिवरात्रि तक हर दिवस होगा भगवान शंकर का श्रंगार।




शनिवार 18 फरवरी की शिवरात्रि पर शिव पार्वती विवाह को लेकर हर भक्त उत्साहित हैं और विवाह के आयोजन में प्रतिदिन भोले की भक्ति में मग्न है। 


बीते दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी विवाह में प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी जानकारी देते हुए उमापति महादेव मंदिर के पंडित द्विजेंद्र व्यास ने बताया कि, विवाह की तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है। इस पवन बेला में 10 फरवरी को लघु रुद्राभिषेक श्रंगार, 11 फरवरी को महादेव मंगल श्रंगार, 12 फरवरी को सुर्य श्रंगार, 13 फरवरी को चंद्र श्रंगार,  14 फरवरी को रुद्र यज्ञ एवं गणेश पूजन, 15 फरवरी को महिला संगीत, एवं गरबा रास, 16 फरवरी को माता पूजन, 17 फरवरी को सगाई और मंडप दोपहर 1 बजे से और 18 फरवरी को वर निकासी शाम 4 बजे उसके पश्चात शुभ लग्न गौधुली बेला। 

देवो के देव उमापति महादेव का माता पार्वती से शुभ लग्न आगामी शिवरात्रि को किया जायेगा जिसके स्वागत में उमापति महिला मंडल, और शिवप्रिया महिला मंडल झाबुआ विनीत कर रहा है।

विज्ञापनों के लिये सम्पर्क करे रवींद्र सिंह झाला, 9826223454, 9769354944

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports