21 लाख की अवैध शराब पुलिस ने की जप्त- बड़ी कार्यवाही करते हुवें झाबुआ पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार।




 
19 फरवरी और 20 फरवरी की दरमियानी रात मुखबीर की सूचना पर चौकी पिटोल पुलिस ने रात 03 बजे इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर इंदौर तरफ से आने वाले ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 की तलाशी ली, जिसमें पाया गया की ट्रक में अवैध शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है।
 पुलीस ने जानकारी देते हुये बताया कि, पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ग्राम कालिया में नाकाबंदी कर घेराबंदी की। जिससे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली। ट्रक में महिपाल पिता लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द जिला बाड़मेर राजस्थान, मनुर पिता मुलतान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द छोरीमिना जिला बाड़मेर राजस्थान बैठे थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

ट्रक में रखे कन्टेनर में छिपाकर अवैध शराब रखी हुई थी। उसमें 625 पेटी अवैध शराब कुल 5625 बल्क लीटर किमती 21,26,460/-रू. की जप्त की गई। 
थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अवैध शराब के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है।


आरोपियों से जप्त सामग्री :-
1. अवैध शराब किमती 21,26,460/-रू.
2. एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 किमती 16,00,000/-रू.
3. कन्टेनर किमती 2,00,000/-रू.
कुल किमती 39,26,460/-रू.



सराहनीय कार्य में योगदान :- 
                           संपुर्ण सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी पिटोल उनि पल्लवी भाबर, सउनि अमितसिंह, प्रआर. 323 दिलीपसिंह, आर. 192 अजीतसिंह, आर. 141 प्रेमसिंह, आर. 08 मुकेश, सैनिक. अंतरसिंह, आर. चा, 118 अनसिंह,  की सराहनीय भूमिका रही।

विज्ञापन एवं समाचारो के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports