वर्षो पुरानी वेतन विसंगतियों को लेकर वन विभाग के वनकर्मी हुये लामबन्द- 20 मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन।





मंगलवार को जिला मुख्यलय पर वन विभाग के कर्मचारियों ने धरना दिया और अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। 
वनकर्मी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अमलियार ने जानकारी साझा करते हुये बताया है कि, वेतन विसंगति को लेकर लंबे समय से समस्याएं बरकरार चल रही है। जिसके निराकरण हेतू वनकर्मियों को एक जुट होना पड़ा हैं। और वर्षों पुरानी वेतन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। साथ ही 20 मांगों को भी दोहराया गया हैं। 


जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि, वन कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर भोपाल में 04 दिसंबर 2022 में बैठक का आयोजन किया गया था। उसी के अनुसार यह आंदोलन किया जा रहा है। जो कि, चरणबद्ध है। आन्दोलन के प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देना, वहीं 15 मार्च को विधायक और सांसद को ज्ञापन दिया जायेगा।
तीसरे चरण में 15 अप्रेल को को भोपाल में रैली और धरना दिया जायेगा। चौथे चरण में 1 मई से 5 मई तक सभी कर्मचारी शासकीय बस्ता, शासकीय वाहन, बंदूक, रिवाल्वर, जमा करवाई जायेगी। 
वनकर्चरियों ने चेतावनी भरे स्वर में कहा है कि इससे जंगलो में जो भी नुकसान होगा उसकी जवाबदेही शासन की होगी और जल्द ही वेतन सम्बधित समस्याओ का निराकरण नहीं किया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। 



विज्ञापन एवं समाचारो के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports