मध्यप्रदेश में जो भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है वह एक ढकोसला है यदि सही में विकास किया होता तो आज ढोल व डीजे लेकर विकास बताना नहीं पडता । प्रदेश में बेरोजगारी बढ रही है कर्मचारी पेशनर परेशान, किसान परेशान, ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की अभी से समस्या। भाजपायी किस विकास की बात कर रहे है केवल सरकारी पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है।
इसी तरह का कार्य पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा 2016- 17 में ग्राम उदय भारत उदय के नाम पर किया था उसका क्या हुआ जनता भी जानती है और भाजपा भी जानती है उसका नतीजा 2018 का विधानसभा चुनाव हार गये थे। विकास यात्रा अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को जबरन साथ में लेकर घुमा जा रहा है, यह आरोप झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने लगाया है।
संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की 141 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा का विरोध हुआ है जनता इस विकास यात्रा से दूर है शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का इसमें उपयोग किया गया है भाजपा की यह विकास नहीं विनास यात्रा है यह भाजपा की अन्तिम यात्रा है। भाजपा के नेता अधिकारीयों के साथ जबरन दो वर्ष पुराने किये गये कार्यो का शुभारंभ कर रहे है या पुराने कार्यो का भूमीपूजन जिसमें स्वीकृति में इन नेताओं का कोई सहयोग नहीं है।
विधायक भूरिया ने बिन्दुवार आरोप लगाये है। पंचायत चुनाव होने के आठ माह बाद भी पंचायतों में किसी प्रकार की राशि नहीं आई है पंचायत प्रतिनिधि अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। पंचायतों में किसी प्रकार का रोजगारमूलक कार्य नहीं चल रहे है ना ही नवीन कार्य स्वीकृत हो रहे है।
ग्रामीण विकास अन्तर्गत देश की महत्वपूर्ण रोजगार गांरटी योजना आज बन्द होने की कगार पर है कोई कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे क्योंकि केन्द्र शासन राशि नहीं दे रहा है साथ ही पुराने कार्यो के मजदुरी का भुगतान लाखों रूपया प्रत्येक जिले में लंबित है। सुदुर सडक, कपिल धारा, खेत तालाब जैसी योजना बन्द कर दी गयी है। जिले में कोई बडे तालाब निर्माण नहीं हो रहे है जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिले व तालाब निर्माण से सिंचाई तथा पशु पालकों को लाभ होगा किन्तु ऐसी कोई योजना शासन के पास नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की गंभीर समस्या है पीने का पानी उपलब्ध नही हो रहा है सरकार की जल जीवन मिशन योजना जिसके अन्तर्गत हर घर जल पहुचाने की योजना केवल भ्रष्टाचार की योजना हो गयी है आज ग्रामीण क्षेत्रों में करोडो रूपयये की टंकी एवं पाईप लाईन डाल दी लेकिन वह टंकी भरने हेतु पानी कहां से आयेगा उसकी कोई योजना नहीं है भाजपा नेता अधिकारीयों की मिली भगत से बस कमीशन डकार रहे है।
झाबुआ जिले के सभी कांग्रेसी नेताओ ने भाजपा की विकास यात्रा का पुर जोर विरोध किया है।
إرسال تعليق