मात पिता पूजन दिवस के रूप में 14 फरवरी को न्यू पलाश कान्वेंट में मनाया गया उत्सव।





स्थानिय न्यू पलाश कान्वेंट विद्यालय में 14 फरवरी के दिन को विशेष रूप से मात पिता पूजन दिवस को मनाया गया। इस दिन विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता के चरणों को धोकर उनकी पारम्परिक रूप से पूजन किया। और आशीर्वाद लिया। 


स्कूल संचालक डॉक्टर प्रधान ने बताया कि, पाश्चात्य संस्कृति ने देश में धावा बोल दिया और भारतीय संस्कृति पर हावी हुई है जिसके कारण हमारे बच्चें संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। माता पिता पूजन दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित कर हम हमारे बच्चों में फिर से भारतीय संस्कृति को ला सकते हैं। साथ ही वलेंटाइन डे जैसे दिन को भूल कर हम 14 फरवरी को पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुये 44 सैनिको के बलिदान दिवस के रूप में मना सकते है।
कुछ बच्चों ने माता पिता पर कविता भी सुनाई। 



विज्ञापन एवं समाचारो के लिये सम्पर्क करें- रविन्द्र सिंह झाला 9826223454, 9769354944

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports