शिकायतों के दौर में एसडीएम अनिल भाना को बना दिया संयुक्त कलेक्टर- थांदला के नये एसडीएम होंगे तरूण जैन।



प्रशासनिक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने थांदला एसडीएम को बदल दिया है। जुलाई में प्रशासन ने अनिल भाना को थांदला का प्रभार सौपा गया था यही प्रभार अब डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन को दिया गया है। 

जिला प्रशासन ने प्रशासनिक कार्य को दृष्टिगत रखते हुये फेर बदल किया है मगर थांदला के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि एसडीएम अनिल भाना की शिकायतों का दौर ऐसा शुरू हुआ था जो कम न हुआ। 
दरअसल स्थानीय जमिनों के मामले में अनिल भाना मिडिया जगत में छाये हुये रहे थे, फिर और भी शिकायतें में प्राथमिकता रही थी और फिर कई जमिनों के मामले में नजर के नजारे बदले गये थे। 


हालांकि यह आदेश जो जिला प्रशासन ने जारी किया है उसे तत्काल प्रभावशाली होना है। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports