नगर परिषद मेघनगर के विधायक प्रतिनिधि राजा मानसिंह आंतरोल का भाई रवि मानसिंह आंतरोल निकला रंभापुर में हुई चोरी का आरोपी-पुलिस ने किया खुलासा।







रम्भापूर निवासी बुजुर्ग सोहन सिंग के घर पर दो दिन पहले एक नकाबपोश चोर बुजुर्ग के घर की खिडकी तोड़ कर घुसा और घर की अलमारी से चांदी के पुराने इस्तेमाली जैवरात और नगदी चोरी कर के भाग गया। पुलिस ने फरियदी की शिकायत पर चोरी की घटना के कुछ घंटो बाद ही उस नकाबपोश बदमाश चोर को धर दबोचा। साथ ही उसके पास से चोरी के 80 हजार के जैवरात और नगदी बरामद की। 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रवि पिता मानसिह बसोङ उम्र 23 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी के कब्जे से चांदी के पुराने इस्तेमाली जेवरात जिसमें कंदौरा , पायजब, पायल, बिछुडी, चांदी की चुड़ी, पैर की अंगुठी, चांदी की माला, चांदी का चाबी का छल्ला। जिनकी कुल किमती लगभग 80,000 रुपये और नगदी 44500 रुपये कुल 1,24,500/- रुपये का मश्रुका जप्त किया।

हालांकि, बुजुर्ग फरियादी सोहन सिंग पिता कालू सिंग बेरावत के घर हुई चोरी को पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर चोर को दबोचा। वह चोर नगर परिषद मेघनगर के विधायक का प्रतिनिधि का भाई है।



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports