पुलिस कप्तान ने बदल दिये चार थाना प्रभारी, एक को फिर से पहुंचाया लाईन- तत्काल प्रभाव से अगली सुबह थाना प्रभारी अपने नवीन स्थान पर देंगे आमद।





पुलिस कप्तान अगम जैन ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले में पहले भी पुलिस कर्मियों की अदला-बदली की हैं। ऐसे ही गुरुवार को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया जिसमें पांच थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से बदला गया हैं। 


झाबुआ कोतवाली में एक बार फिर से टीआई सुरेन्द्र सिंह होंगे और एक बार फिर से थाना प्रभारी मीणा लाईन में जायेगे। वहीं कालिदेवी टी आई हिरु सिंह रावत और काकनवानी में उप निरिक्षक नरेंद्र सिंह राठौर को भेजा जायेगा। साथ ही कालिदेवी टी आई राजू सिंह बघेल को पेटलावद का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
इन सभी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से अगली सुबह नवीन पद स्थापना पर अमाद देकर कार्यभार सम्भलना हैं। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports