अगम जैन होंगे झाबुआ जिले के नये पुलिस कप्तान- 2016 की बेच के एसपी जल्द ही पहुंचेगे जिला मुख्यालय पर।





एसपी अरविंद तीवारी के हटाए जाने के बाद से ही पूरे जिले की जनता में और खासकर पुलिस विभाग में नये एसपी का इन्तज़ार जोरो से हो रहा था। क्युंकि पुराने एसपी का रवैया बहुत ज्यादा अच्छा था और इसलिये नये एसपी का सभी को इन्तज़ार था कि झाबुआ जिले के लिये अब नये एसपी किस तरह के आयेगे। 


सभी के इन्तज़ार को समाप्त करते हुये सीएम हाऊस से एक एसपी का चयन हो गया। जो कि, माननीय राज्यपाल महोदय के परीसहाय से हो कर अब झाबुआ जिले के नये पुलिस कप्तान बन गये है। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports