एसपी अरविंद तीवारी के हटाए जाने के बाद से ही पूरे जिले की जनता में और खासकर पुलिस विभाग में नये एसपी का इन्तज़ार जोरो से हो रहा था। क्युंकि पुराने एसपी का रवैया बहुत ज्यादा अच्छा था और इसलिये नये एसपी का सभी को इन्तज़ार था कि झाबुआ जिले के लिये अब नये एसपी किस तरह के आयेगे।
सभी के इन्तज़ार को समाप्त करते हुये सीएम हाऊस से एक एसपी का चयन हो गया। जो कि, माननीय राज्यपाल महोदय के परीसहाय से हो कर अब झाबुआ जिले के नये पुलिस कप्तान बन गये है।
Post a Comment