हर्षित ठाकुर जोबट
आलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र में ग्राम पहाड़वा के आसपास क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
बीते मंगलवार की देर रात को जंगली जानवर तेंदुवे के हमले में 52 वर्षीय सुमरिया पिता हरसिंह निवासी पहाड़वा की मौके पर मौत हो गई।
जब बुधवार सुबह ग्रामीणों को पता चला तब ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेस्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मोका मुआयना किया।
जंगली जानवर के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार जंगली जानवरों के द्वारा पहले भी पालतू पशु, गाय और बकरी को बहुत बार शिकार बनया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे खेत खलिहान, जंगल के पास में है। हमें फसल की रखवाली के लिए रात में भी खेतों पर जाना पड़ता है।
ग्रामीण कहते हैं, अगर हम खेत पर नहीं जाते हैं तो नीलगाय फ़सल बर्बाद कर देती हैं और अगर जाते हैं तो जंगली जानवरों से जान का खतरा होता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन जंगली जानवरो को पकड़ने की मांग की हैं।
Post a Comment