कलेक्टर, पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य और जनजाती विभाग में फेरबदल होना तय। मंत्रालय की चिकनी गलियों की सुगबूगाहट।




रिंकेश बैरागी के साथ ऋतिक विश्वकर्मा की रिपाेर्ट,

पंचायत और नगरी निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रशासनिक सर्जरी किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, जिसे पहले झाबुआ समाचार द्वारा प्राथमिकता से खबर काे सार्वजनिक कर चुका है। 
प्रशासन के विधानसभा की जमावट का कार्य अंतिम चरण में पहूंच चुका है। मंत्रालय की चिकनी गलियाें के विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि झाबुआ जिले के तीन बड़े विभाग के शासक का अन्यत्र जगह पर तबादला होना तय समझो।
देर से ही सही सरकार ने तबादला सूची तैयार कर ली है जो किसी भी समय जारी की जा सकती है मगर, बताया ताे यह भी गया है कि सूची के अनुसार जिनके नाम प्राथमिकता से तबदला एक्सप्रेस में रिजर्वेशन हुवें है, वह स्थानीय आकाओं की शरण में जाकर धन-बल का प्रयाेग करके सूची से खुद काे बैदखल करने का प्रयास लगातार जारी रख सकते है। जिसकी सुचना भी चिकने गलियारें में है।  


प्रदेश में कलेक्टर, आबकारी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के ट्रांसफर में सबसे प्रमुख यह है कि जिन जिलों में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में कलेक्टरों की परफॉर्मेंस पुअर रही है, वहीं जिनके 2 वर्ष से ज्यादा समय का कार्यकाल हो चुका हैं । 
इसके अलावा 2023 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी इस प्रशासनिक फेरबदल को अहम माना  जा रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो प्रदेश में इन जिलों में भी फेरबदल होने की संभावना पूर्ण है जिनमें छिन्दवाड़ा, मुरैना, भोपाल, ग्वालियर, उमरिया,जबलपुर, देवास,शाजापुर,सीहोर, टीकमगढ़, आगर-मालवा,बुरहानपुर,सिवनी, सिंगरौली और मण्डला शामिल है।
वहीं पुलिस अधीक्षकों में जबलपुर, दमोह,हरदा,कटनी, अशोकनगर, झाबुआ,देवास,छिंदवाड़ा, बालाघाट,  नरसिंहपुर,बैतूल, बुराहनपुर, धार,और शिवपुरी शामिल बताये जाते है। 

स्वास्थ्य विभाग में धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, रतलाम, अशाेक नगर, गुना, रीवा, हाेशंगाबाद एवं ईटारसी काे प्राथमिकता दी गई है वहीं जन जातीय एवं आबकारी विभाग में भी झाबुआ का फेरबदल तय किया जा चुका है। 

हालांकि, सुत्राें ने यह भी बताया है कि सूची तैयार कर प्रत्येक जिले के ऐजेंट के रूप में बड़े नेताओं काे कुछ शर्ताें के साथ बनाई गई अस्थाई सूची में से नाम हटानें के हेतू कुछ सर्ते जाेड़कर तथा स्थगीत जमावट करनें का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया गया है। साथ ही यह भी तय किया गया है की केबिनेट में प्रस्ताव पास हाेने के बाद किसी काे भी समय ना देते हुवें तत्काल आदेश थमाकर अपनें नवीन गंतव्य स्थान पर जाकर ठहरना ही हाेगा।

बहरहाल, किस अधिकारी की किससे सेटिंग की जायेगी यह जानकारी भी ज्ञात है जिसे समय पर जनता के सम्पर्क में लाया जायेगा। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports