पॉलिथीन के प्रतिबंध पर प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी सोमवार को झाबुआ में करेगे चेकींंग और कार्यवाही- प्रतिबंधित पोलीथिन वस्तुओं की जप्ती के साथ की जायेगी दुकानदारों पर भी कार्यवाही।



सरकार ने फिर से फैसला लिया है, देश में पूरी तरह से प्लास्टिक को बैन करने का। इसी तारतम्य में जिला झाबुआ में भी समस्त नगरपालिका द्वारा अधिसूचना जारी की गयी और साथ ही साथ मुनादी भी करवाई। 

नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग भोपाल के जारी पत्र के आदेशानुसार सम्पुर्ण जिले में 1 जुलाई 22 से पॉलीटायरिन औरन, विस्तारित पॉलीटायरिन, (थर्मोकॉल) वस्तुओ सहित उनके निर्माण, भंडार, आर्यात, वितरण, विक्रय और उपयोग पर, पूर्ण रूप से प्रतिबंध लागू किया गया हैं। 

झाबुआ नगर पालिका द्वारा भी अधिसूचना जारी की है साथ ही 1 जुलाई से हर दुकान की चेकिंग की जानी थी मगर पंचायत चुनाव के चलते नगर पालिका के इस काम की शुरुआत नही हो पाई। लेकिन जिले में दुकानों पर बैन की गयी प्लास्टिक की सामग्री की चेकिंग की जाना अनिवार्य है और वो होगी भी। जिसे प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी जिले में आ कर चेकिंग अभियान चलायेगे और प्रतिबंध की जाने वाली प्लास्टिक पाये जाने पर उसकी जप्ती करेगे साथ ही दुकानदार पर भी उचित कार्यवाही की जायेगी। ऐसे ही सोमवार को झाबुआ में कार्यवाही समाप्ति के बाद प्रदूषण बोर्ड की टीम जिले के अन्य नगर पालिका में चेकीग के लिये जायेगी। 

हालांकि, प्रतिबंधित हो रही प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बन्द करने के लिये समाज जनों को समाजिक संगठनो के साथ, स्वार्थ त्याग कर प्लास्टिक पर रोक लगाना चाहिये।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports