शनिवार को पुलिस ने जुआ खेलते हुये 3 जुआरियो की धरपकड़ की और 20 हजार 180 रुपये जप्त किये।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकबीर की सूचना पर पता चला कि कुछ लोग खुले आम जुआ खेल रहे हैं। तभी पुलिस ने दबिस दी और तीन लोगों को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि जुआरियो से 20हजार 180 रुपये और 4 मोबाइल बरामद किये। 4 मोबाइल की कीमत लगभग 1 लाख 15 हाजार के लगभग हैं।
झाबुआ पुलिस ने कायमी करते हुये 3 लोगों पर कायमी की हैं। मनीष पिता गूलाब सिंग और अबरार खान झाबुआ के साथ मनीष पिता बल बहादुर। तीनों पर कायमी की जा चुकी है।
हालांकि जिले सहित शहर में जुआ और सट्टा बहुत ही तेज गती से फल फूल रहा है जिस पर पुलिस की नज़र टिकी हुई हैं। मगर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।
बहरहाल बहस का कोई अंत नही होता, इस खेल मे पारंगत लोगों का कहना है कि जुआ चलाने वाले जो पकड़ मे आये है वो हर बार जगह बदल बदल के खेलते थे और खाकी का कोई सम्पर्क नहीं हो पाता हैं।
Post a Comment