1लाख, 63हजार, 600 रुपये की कोल्डड्रिंक्स जब्त- नापतौल विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।






मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में लगातार कार्यवाही जारी हैं जिसमें नापतौल विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मेघनगर की एक कम्पनी में अमानक और नियम से उल्लंघन कोल्डड्रिंकस को जब्त किया जिसकी कीमत 1लाख 63 हजार 600 रुपये हैं। 



मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले मे कलेक्टर के निर्देशन में नापतौल विभाग एवम् खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा ग्रीष्म् ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिले मे मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में 23.03.2022 को खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के नियमो के उल्लंघन में 1,63,600/- रुपये की कोल्डड्रिंक को जब्त किया। टीम मे राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कपिल कदम नापतौल निरीक्षक एवं संजय पांचाल नापतौल सहायक मौजूद रहे। 



खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह द्वारा बताया गया कि मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया मे संचालित डी एस इंटरप्राइजेस द्वारा तैयार की जा रही कोल्डड्रिंक्स मे नियम उल्लंघन पाने जाने पर नमूने जाँच मे लिए गए है तथा शेष 3272 लीटर (मूल्य 1,63,600/-) को तथा 2000 नग लेबल को भी साथ मे जब्त किया है।  नमूने की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् आगामी कार्यवाही कर प्रकरण ए डी एम/सी जे एम न्यायालय मे प्रस्तुत किया जायेगा।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports