थाना काकनवानी पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही है झाबुआ पुलिस अधीक्षक ने फरार स्थाई वारंटी के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए।
जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना काकनवानी की टीम थाना प्रभारी टीआई हीरूसिंह रावत, चौकी प्रभारी परवलिया सउनि गोविंद भामदरे, आरक्षक 243 पहाड़ सिंह बिल्लोद,आरक्षक 453 राहुल मकवाना,आरक्षक 469 प्रकाश गहलोत, आरक्षक 550 मालसिह रावत की टीम ने वर्ष 2014 से फरार धारा 34.(2)36.46 आबकारी एक्ट के 10 हजार रूपये के इनामी स्थाई वारंटी राकेश पिता कलसिंह भाभोर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भाटीवाडा थाना दाहोद ग्रामीण गुजरात को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
जिसे माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक हिरुसिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं फरार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Post a Comment