ध्रुव जोशी, रानापुर।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के न्यायालय के प्रकरण क्रमाक 2060/2016धारा 372 भादवि. के फरार आरोपी मडिया उर्फ सोहन पिता सुखलाल भुरिया उम्र 24 वर्ष करणसिह पिता केशरसिह मंडलोई प्रकाश पिता करणसिह मंडलोई निवासी गण गातला थाना टांडा जिला धार को 04.01.2022 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के न्यायालय में पेश किया गया।
तीनो वारण्टी की गिरफ्तारी मे थाना राणापुर की थाना प्रभारी राणापुर निरी. कैलाश चौहान उनि.के.सी.सिर्वी, कार्य.सउनि.लाखनसिह भाटी, आर. 534 नानुराम आर. 596 देसिह व आर. 607 दिनेश भयडिया का सराहनीय योगदान रहा ।
Post a Comment