ध्रुव जोशी।।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में ईडला मोर्य अ.अ.पु. अनुभाग झाबुआ के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत माननीय जिला सत्र न्यायालय झाबुआ के न्यायालय के प्रकरण क्रंमाक 133/2013धारा 394.395 भादवि. व सत्र प्रकरण क्रमाक 113/2013 धारा 392 भादवि. के फरार आरोपी दितिया पिता रणा उर्फ रणसिह डामोर उम्र 48 वर्ष निवासी गोला छोटीको राणापुर पुलिस के द्वारा मेकेनिक बनकर ग्राम छोटी ढेकल से 08.01.2022 को गिरफ्तार किया गया और माननीय जिला सत्र न्यायालय झाबुआ के न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त वारण्टी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झाबुआ के द्वारा रुपये 10000/- का ईनाम घोषित किया गया था उक्त वारण्टी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी राणापुर निरी. कैलाश चौहान उनि.के.पी.एस.डामोर., कार्य. प्र.आर. 325 थानसिह , आर. 265 दिनेश का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment