शिकायत पर जोबट में नापतोल विभाग की सख्त कार्यवाही- अधिकारीयो द्वारा जोबट में विभिन्न दुकानों पर की गई कारवाही।




दीक्षांत। शर्मा, जोबट।


नापतोल विभाग अधिकारी अम्बिकेश चौहान एवं बाबूलाल मेहसाना को जोबट में मिलावटी खाद्य पदार्थ और कम सामग्री का अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलने पर अनेक फर्मो पर तुरंत जांच की कार्यवाही की गयी। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों से अधिकारियों को जानकारी एवं कंप्लेन मिल रही थी कि उन्हें तेल के कुप्पो एवं पाउचों में कम तेल की पैकिंग वाला तेल दिया जाता है एवं पैसे का भुगतान पूरा और ज्यादा करवाया जाता है। नाप तौल विभाग ने विशेष हुजैफा किराना छोटा बस स्टैंड 
 मनीष कुमार वाणी अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने कॉलेज रोड पर शिकायत पर कार्यवाही की।
 

अलीराजपुर जिला आदिवासी बहुल जिला है जो मध्यप्रदेश के सबसे पिछड़ा जिलो में गिना जाता है यहा कि ज्यादातर आबादी अनपढ़ है,  लोग पड़े लिखे कम होने के कारण ग्राहक को कम वजन की वस्तुएं निर्धारित शुल्क (MRP) पर ही ली जाती है फिर चाहे वजन कम क्यों न हो।


अधिकारियों द्वारा बताया गया कि  फार्म मालिको पर कार्यवाही करते हुए  तेल जिस कंपनी का है उस कम्पनी पर भी कार्यवाही की जाएगी।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ समाचार के साथ

ख़बर पर आपकी राय

Famous Posts

Sports