बीती रात पुलिस ने दो बदमाशो को पकड़ा, और अवैध हथियार रखने और बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर सलखो के पीछे पहुंचा दिया।
मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी के पास अवैध देशी कट्टा पाया गया।
राणापुर पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार देसी कट्टा रखने की सूचना पर मोद नदी के पास झाबुआ अलीराजपुर मुख्य मार्ग पर रखें हुये तथा मिलने पर आरोपी नरदीप पिता भीषण जमरा एवं राहुल पिता मानसिंह जमरा निवासी बन को हथियार, कारतुस सहित गिरफ्तार किया।
साथ ही पुलिस ने शस्त्र सप्लाई करने वाले भारत पिता कमल सिंह निवासी कनवाड़ा थाना जोबट को भी गिरफ्तार किया। और आयुध अधिनियम 1959 के तहत कार्यवाही कर तीनों को न्यायालय पेश किया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
Post a Comment